मौसी का अपने भांजे से अफेयर, एक 25 साल का तो दूसरा 19; कोर्ट में शादी के लि… – भारत संपर्क

0
मौसी का अपने भांजे से अफेयर, एक 25 साल का तो दूसरा 19; कोर्ट में शादी के लि… – भारत संपर्क

भांजे संग भागी मौसी (AI जनरेटेड फोटो)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध में मौसी अपने भांजे संग फरार गई. दोनों ने कोर्ट में शादी करने की भी कोशिश की, लेकिन भांजे की उम्र कम होने के चलते उनकी दाल नहीं गल सकी. अब पुलिस उन दोनों की तलाश में जुटी हुई है. कोर्ट मैरिज करने के लिए भांजे ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया था, लेकिन जांच में अब उसकी पोल खोल गई.
ग्वालियर में एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली है. यहां सागरताल की रहने वाली 25 साल की मौसी को शील नगर के रहने वाले भांजे रितेश (19) से प्यार हो गया. दोनों लोग धीरे-धीरे अपने प्यार को आगे बढ़ाते गए. इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया और यहां से शुरू हुआ धोखाधड़ी का मामला. भांजे की उम्र कम होने के चलते उसने अपने आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करके उम्र 21 साल दिखाई, ताकि उनकी आराम से शादी हो सके.

दस्तावेजों में किया फर्जीवाड़ा
आधार कार्ड में ही नहीं बल्कि जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड में उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा किया गया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शादी के लिए आवेदन दिया. 24 जून को दोनों लोग फरार हो गए. इसके बाद परिजनों ने दोनों की नजदीकी थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद परिजनों को मौसी-भांजे के कोर्ट में शादी के लिए आवेदन करने की जानकारी हुई. इस बात की जानकारी होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
मौसी-भांजे की तलाश में जुटी पुलिस
इसके बाद युवक के मामा ने RTI की मदद से उसकी मार्कशीट निकलवाई. वही, जब कोर्ट में शादी के लिए जमा किए दस्तावेज का आपस मिलान किया गया तो उम्र बढ़कर मिली. रितेश की जन्म साल 2005 में हुआ था, जबकि कोर्ट में जमा मार्कशीट में 2003 दिखाया गया था. बहोड़ापुर थाने में फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि शादी के दस्तावेजों के फर्जीवाड़ा किया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मौसी का अपने भांजे से अफेयर, एक 25 साल का तो दूसरा 19; कोर्ट में शादी के लि… – भारत संपर्क| इंटरनेशनल गैंग, डिजिटल अरेस्ट और करोड़ों की ठगी… बागपत से 8 साइबर जालसाज … – भारत संपर्क| JDU को लग सकता है बड़ा झटका, RJD का दामन थामेंगे डॉक्टर संजीव!| Raigarh: नवरात्रि पर समाजसेवी संजय एन आर परिवार ने दी सौगात, बंजारी मंदिर परिसर में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या- भारत संपर्क