अजब-गजब रिश्ता! पति के ‘रंगीन मिजाज’ पर बीवी को नहीं है ऐतराज, खुद बनाती है वीडियो

0
अजब-गजब रिश्ता! पति के ‘रंगीन मिजाज’ पर बीवी को नहीं है ऐतराज, खुद बनाती है वीडियो
अजब-गजब रिश्ता! पति के 'रंगीन मिजाज' पर बीवी को नहीं है ऐतराज, खुद बनाती है वीडियो

रयान और टेरीImage Credit source: Instagtram/@lovedontjudgeshow

मिलिए ब्रिटेन के टेरी और रयान से, जिनके रिश्ते की कहानी सुनकर हर कोई सोचने पर मजबूर गया है. जहां ज्यादातर पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति वफादार रहने की कसमें खाते हैं, वहीं यह कपल अपने रिलेशनशिप को एक अलग ही लेवल पर ले गया है, जिसके बारे में जानकर यकीन मानिए आप भी दंग रह जाएंगे.

हाल ही में Love Dont Judge के यूट्यूब चैनल पर इस ब्रिटिश कपल ने खुलासा किया कि पति रयान दूसरे पुरुषों के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं, और उनकी पत्नी टेरी को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है. चौंकाने वाली बात ये है कि टेरी खुद ये वीडियो शूट करती हैं.

रयान ने बताया कि वे समलैंगिक नहीं हैं. वो सिर्फ पैसे कमाने के लिए ये सब करते हैं. इस काम से रयान हर महीने 2,000 से 6,000 पाउंड (यानी करीब 2 से 6 लाख रुपये) कमा लेते हैं. वहीं, उनकी पार्टनर टेरी भी इसी इंडस्ट्री में हैं. वह इसे एक प्रोफेशन मानती हैं. टेरी कहती हैं, कुछ ही वीडियो बनाकर वे दोनों कई महीनों तक आराम से रह सकते हैं.

घरवालों से छिपाई ये बात

हालांकि, इस काम को लेकर रयान और टेरी को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. कई लोगों का आरोप है कि समलैंगिक नहीं होने के बावजूद वे LGBTQ+ कम्युनिटी से पैसा कमा रहे हैं, जो गलत है. रयान ने बताया कि दोनों के घरवाले यह सोचते हैं कि वे मॉडलिंग करते हैं, जबकि ऑनलाइन उन्हें काफी धमकियां मिलती हैं.

कपल का कहना है कि वे अपने प्रोफेशन और रिलेशनशिप के बीच एक स्पष्ट सीमा बनाए रखते हैं. अगर कभी कोई असहजता होती है, तो दोनों खुलकर एक-दूसरे से बात करते हैं.

यहां देखिए अजब-गजब कपल का इंटरव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजब-गजब रिश्ता! पति के ‘रंगीन मिजाज’ पर बीवी को नहीं है ऐतराज, खुद बनाती है वीडियो| 10 सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे…- भारत संपर्क| दक्षिण कोरिया के कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) से…- भारत संपर्क| News9 Global Summit Germany Edition: 9-10 अक्टूबर को जर्मनी में सजेगा न्यूज-9 ग्लोबल… – भारत संपर्क| Ranbir Kapoor: ‘मेरा मकसद था कि…’ बॉलीवुड में आने के लिए कौन सा सपना देखते थे… – भारत संपर्क