श्यांग शरीफ में बाबा ख्वाजा सूफी शमसुद्दीन नक्शबंदी का उर्स…- भारत संपर्क

0

श्यांग शरीफ में बाबा ख्वाजा सूफी शमसुद्दीन नक्शबंदी का उर्स सम्पन्न

कोरबा। जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर श्यांग शरीफ में बाबा ख्वाजा सूफी शमसुद्दीन नक्शबंदी का 12वां सालाना उर्स बड़े अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय उर्स का आगाज़ 10 सितंबर को परचम कुशाई से हुआ। रात 9 बजे से तकरीर ( प्रवचन) हुई। श्यांग शरीफ दरगाह के सज्जादा नशीन सलाहुउद्दीन नक्सबंदी सैयद शब्बीर अहमद अशरफी की सदारत मे कोरबा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ज़की आलम ने त$करीर पेश की और मस्जिदे आला हजरत गेरवाघाट के इमाम हाफिज तनवीर आलम ने नात व मनकबत पेश की। उर्स के दूसरे दिन 11 सितंबर की रात 10 बजे से मह$िफले-सिमा (कव्वाली) का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के मशहूर कव्वाल सा$िकब अली साबरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। तीन दिन तक चले इस आयोजन में आसपास के जिलों से हज़ारों की संख्या में जायरीन शामिल हुए। अंतिम दिन 12 सितंबर, जुमा (शुक्रवार) को कुल की $फातिहा के साथ उर्स का समापन किया गया। उर्स के दौरान तीन दिनों तक युवा कमेटी श्यांग शरीफ के द्वारा आम लंगर चलाया गया। श्यांग शरी$फ दरगाह के चेयरमैन हाजी अख़लाक खान अशर$फी ने सभी अकीदतमंदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी बड़े अकीदत के साथ बाबा साहब का उर्स मनाया गया व देश मे अमन शांति के लिए दुआ की गयी। उर्स में हजारों की संख्या में जायरीन शामिल हुए। उर्स को सफल बनाने मे सरपंच, उप सरपंच, सचिव, पंच और समस्त ग्रामवासियो का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि दरगाह का तामीरी काम तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही कोरबा जिला के ग्रामीण क्षेत्र श्यांग में छत्तीसगढ़ की ख़ूबसूरत दरगाह तैयार हो जाएगी।कार्यक्रम का संचालन हाफिज जामे कौसर श्यांग शरीफ ने की। उर्स में मुख्य रूप से दरगाह के सेक्रेटरी अमीन खान कादरी, कार्यकारी अध्यक्ष व कैशियर मोहम्मद नूर बसर कादरी, नायाब कैशियर शेख अब्दुल्ला खान कादरी, जुम्मन खान रिजवी, सैयद अशफाक अली सहित दरगाह कमेटी, सुन्नी मुस्लिम जमात अंजुमन कमेटी श्यांग शरीफ व आस पास के सभी कमेटी के मेंबर उपस्थित रहे।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क| UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…| Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…| सांप ने घर में डाला डेरा, 40 दिन में 12 बार किशोरी को काटा… आखिरकार करना … – भारत संपर्क