भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क

0
भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क

बिलासपुर।
समस्त राजस्थानी समाज द्वारा प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली विशाल भजन संध्या का आयोजन इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम लगातार सात वर्षों से बिलासपुर में आयोजित हो रहा है।

कान्य कुब्ज भवन, इमलीपारा में सजे बाबा रामदेव जी और आई माता जी के दरबार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक श्री दिनेश कुमार जी (जोधपुर) एवं उनकी टीम ने अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस की ऐसी धारा बहाई कि उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे।

भजन संध्या में समाज के गणमान्य नागरिक एवं राजस्थानी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख रूप से बाबू लाल चौधरी, जित्तू भाई पुरोहित, खेता राम जी, दीपा राम जी, मांगीलाल जी, हेमराज चौधरी, नरेश जी, हरीश जी, भरत जी, सुरेश जी, डूनगरा जी, नाथू जी चौधरी, कमल जी, भानु शर्मा जी, विष्णु पुरोहित, प्रकाश पुरोहित, कालू जी, हितेश भाई सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बिलासपुर गौ सेवा धाम से जुड़े गौ सेवकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी कर वातावरण को और अधिक भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।

भक्ति, भजन और भव्य सजावट से सजी इस संध्या ने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क