25 हजार रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे- भारत संपर्क

0

25 हजार रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे

कोरबा/खरसिया। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक अभियान के तहत आज 12 सितंबर 2024 को एसीबी इकाई बिलासपुर ने रायगढ़ जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ एक रिश्वतखोर बाबू को 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.08.24 को मिडिल स्कूल खम्हार तहसील खरसिया जिला रायगढ़ में पदस्थ शिक्षक उमेन सिंह चौहान के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी। कि उसकी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल बिल पास कराने के एवज में उक्त स्कूल का बाबू ओमप्रकाश नवरत्न उससे 25000 रुपए रिश्वत मांग रहा थे और वह उसे रिश्वत न देकर उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है।जिस पर शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत कर्ता की शिकायत सही पाई गई। जिस पर एसीबी बिलासपुर द्वारा आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाईं जाकर आज प्रार्थी को रिश्वत रकम 25000 रुपए आरोपी को देने हेतु खम्हार स्कूल रायगढ़ भेजा गया था। जो रिश्वत की रकम लेते ही आरोपी को स्कूल में ही एसीबी की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जिससे स्कूल में और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही पकड़े गए आरोपी ओमप्रकाश नवरत्न पिता जैतराम नवरत्न से रिश्वत की रकम 25000 रुपए बरामद की जाकर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। तथा कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…| नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाक… – भारत संपर्क| बिहार की सभी जेलों में अचानक पड़ी DM और SP की रेड, मचा हड़कंप, खंगाले जा…