राष्ट्रपति चुनाव के बीच व्लादिमीर पुतिन के लिए बुरी खबर, रुक सकती है युद्ध में ईरान… – भारत संपर्क

0
राष्ट्रपति चुनाव के बीच व्लादिमीर पुतिन के लिए बुरी खबर, रुक सकती है युद्ध में ईरान… – भारत संपर्क
राष्ट्रपति चुनाव के बीच व्लादिमीर पुतिन के लिए बुरी खबर, रुक सकती है युद्ध में ईरान की मदद

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस में चुनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की परेशानी बढ़ गई है. जहां लगातार यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में ईरान – रूस की मिसाइल, ड्रोन, हवाई बम भेज कर बड़ी मदद कर रहा था, अब उस पर रोक लगती दिखाई दे रही है. अब G7 समूह ने ईरान को चेतावनी दी है. G7 समूह ने ईरान को संदेश दिया है कि रूस को मिसाइल न भेजें अगर उसने ऐसा किया तो उसको सख्त परिणाम भुगतने होंगे.

G7 देशों ने शुक्रवार को ईरान को चेतावनी दी और कहा कि अगर ईरान ने करीबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल रूस को भेजी तो उसको दंड का सामना करना पड़ेगा. रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से चल रहे युद्ध में ईरान – रूस को मिसाइल भेज रहा है. जिस पर G7 देशों का गुस्सा फुटा है. G7 देशों ने कहा कि अगर ईरान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो यूरोप जाने वाली ईरान की एयर फ्लाइट तक पर भी बैन लगा दिया जाएगा.

G7 ने दी ईरान को चेतावनी

G7 देशों ने ईरान को चेतावनी दी और संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपने G7 सहयोगियों के साथ एक बयान जारी कर कहा कि अगर अब ईरान ने रूस को मिसाइलें भेजी तो उसको परिणाम भुगतने पड़ेगे. जी7 के बयान में कहा गया है कि अगर ईरान रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें या संबंधित तकनीक देता रहेगा, तो हम ईरान को जवाब देने के लिए तैयार हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान पर आक्रामक रवैया अपना रहा है.

ये भी पढ़ें

हालांकि G7 ने ये कदम रॉयटर्स की उस रिपोर्ट के बाद उठाया है जिसमें कहा गया था कि तेहरान (ईरान की राजधानी) ने यूक्रेन पर आक्रमण करने में इस्तेमाल करने के लिए रूस को बड़ी संख्या में शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइलें भेजी हैं. बता दें, प्रमुख पश्चिमी लोकतंत्रों के G7 समूह की अध्यक्षता वर्तमान में इटली कर रहा है और इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा भी शामिल हैं.

भुगतने होंगे सख्त परिणाम

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, जी7 ईरान की यूरोप में फ्लाइट पर बैन लगा देगा. बता दें, ईरान एयर यात्रियों को ईरान से यूरोप के कई शहरों तक ले जाती है. G7 इस उड़ान पर ही बैन लगा देंगे. अधिकारी ने कहा कि हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका इस बात की पुष्टि नहीं कर सका है कि मिसाइल पहले ही रूस को भेजी जा चुकी है या नहीं. जैसा कि रॉयटर्स ने बताया कि तेहरान द्वारा मिसाइलों पर मास्को (रूस की राजधानी) के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिशि की गई थी.

अमेरिका ने दिया ईरान को संदेश

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को वियना में ईरान के रूस को यूक्रेन पर हमला करने के लिए मिसाइल भेजने वाले सवाल पर कहा कि हमने ईरान को ऐसा न करने के लिए संदेश भेजे हैं. ईरान पर बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के कई देशों के बीच बातचीत का मुद्दा रहा है. जी7 के बयान में कहा गया है कि रूस को ईरानी मिसाइलें भेजना रूस को यूक्रेन पर हमला करने में मदद करेगा.

पहले भी ईरान ने रूस की मदद

ईरान द्वारा कुछ मिसाइलों, ड्रोनों और अन्य प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN SECURITY COUNCIL) के प्रतिबंध अक्टूबर में समाप्त हो गए है . हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ ने ईरान को मिडिल ईस्ट और रूस में अपने प्रतिनिधियों को हथियारों के निर्यात पर साथ ही बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर प्रतिबंध बरकरार रखा. क्योंकि ईरान की तरफ से भेजी जा रही बैलिस्टिक मिसाइलें रूस के लिए यूक्रेन में युद्ध में इस्तेमाल करने के लिए एक शक्तिशाली नया हथियार होंगी. संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि ईरान ने पहले ही रूस को ड्रोन, निर्देशित हवाई बम और तोपखाना गोला-बारूद भेजा है. जिसका इस्तेमाल मास्को ने यूक्रेनी ठिकानों पर हमला करने के लिए किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Films: बहुत हुआ ‘धुरंधर’, अब आएगा DON… रणवीर सिंह की 4 बड़ी फिल्मों… – भारत संपर्क| पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क| UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…| Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…