Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क


सनी देओल ने बढ़ाया आर्यन खान का हौसला
Aryan Khan Debut Web Series The Bads of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर तो क्लियरिटी हो गई थी कि वे किस भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने खुद भी एक जगह ये एडमिट किया था कि वे डायरेक्टर बनने की ख्वाहिश रखते हैं. अब उनकी ये चाहत पूरी हो रही है और वे द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नाम की वेब सीरीज से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके पिता शाहरुख खान बड़े बेटे की डेब्यू प्रोजेक्ट के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. वहीं इस मौके पर इंडस्ट्री से आर्यन खान को बेस्ट विशेज भी मिल रही हैं. बॉलीवुड एक्टर और शाहरुख के दोस्त सनी देओल ने इस मौके पर आर्यन का हौसला बढ़ाया है.
सनी देओल ने आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर शेयर करते हुए इंस्टा पोस्ट पर लिखा- प्यारे आर्यन, ऐसा देख कर लग रहा है कि आपका शो बहुत शानदार होने वाला है. बॉब भी आपकी बहुत प्रशंसा कर रहे हैं. आपके पिता आप पर बहुत गर्व करेंगे. मेरी तरफ से आपको बेस्ट ऑफ लक बेटा. चक दे फट्टे. सनी देओल की इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. एक शख्स ने इसपर लिखा- ये शो सुपरहिट होगा. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मैं सनी देओल की रिस्पेक्ट करता हूं. इसके अलावा कई सारे फैंस आर्यन को बेस्ट विशेज देते नजर आ रहे हैं.
बैड्स ऑफ बॉलीवुड की बात करें तो इस सीरीज की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर से होने लग जाएगी. इसका निर्माण शाहरुख खान की वाइफ और आर्यन की मां गौरी खान ने किया है. इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, मोना सिंह, रजत बेदी, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, सहर बंबा, विजयंत कोहली और आसमान सिंह नजर आएंगे.
किंग लेकर आर रहे बॉलीवुड के किंग
जहां एक तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे पिता की ही फिल्म किंगडम में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका अहम रोल होगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है. इस फिल्म को साल 2026 में रिलीज किया जा सकता है.