दुकान का शटर बंद कर रहे किराना व्यापारी का रुपयों से भरा बैग…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में उठाई गिरी की घटना हो गई, जबकि यह जगह थाने से कुछ ही दूरी पर है ।एक बार फिर बाइकर्स गैंग ने पलक झपकते उठाई गिरी की घटना को अंजाम दिया। कश्यप कॉलोनी में रहने वाले महेश पंजवानी की शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक के पास महेश किराना दुकान है। रोज की तरह वे शुक्रवार को भी रात करीब 11:00 बजे दिनभर का हिसाब किताब कर दुकान बंद कर रहे थे। जब वे दुकान से बाहर निकले तो उनके पास एक बैग था जिसमें दिन भर की बिक्री के करीब ₹20,000 थे। महेश पंजवानी बैग को जमीन पर रखकर शटर गिरा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार होकर दो उठाईगीर पहुंचे और पलक झपकते बैग लेकर गायब हो गए। इससे पहले की महेश पंजवानी कुछ समझ पाते, दोनों आंखों से ओझल हो चुके थे। उन्होंने उसी वक्त कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें अगले दिन आने को कहा। शनिवार को जब वे कोतवाली थाना पहुंचे तो पुलिस ने उठाई गिरी की बजाय चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही।

शनिचरी बाज़ार बिलासपुर के व्यस्त इलाकों में से एक है और थाना से कुछ ही दूरी पर है। पुलिस भी यहां अक्सर गश्त की बात करती है। उसके बावजूद यहां उठाई गिरो की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वे आंखों से काजल चुरा ले गए।
error: Content is protected !!