दुकान का शटर बंद कर रहे किराना व्यापारी का रुपयों से भरा बैग…- भारत संपर्क

0
दुकान का शटर बंद कर रहे किराना व्यापारी का रुपयों से भरा बैग…- भारत संपर्क




दुकान का शटर बंद कर रहे किराना व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार युवक – S Bharat News























आकाश दत्त मिश्रा

कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में उठाई गिरी की घटना हो गई, जबकि यह जगह थाने से कुछ ही दूरी पर है ।एक बार फिर बाइकर्स गैंग ने पलक झपकते उठाई गिरी की घटना को अंजाम दिया। कश्यप कॉलोनी में रहने वाले महेश पंजवानी की शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक के पास महेश किराना दुकान है। रोज की तरह वे शुक्रवार को भी रात करीब 11:00 बजे दिनभर का हिसाब किताब कर दुकान बंद कर रहे थे। जब वे दुकान से बाहर निकले तो उनके पास एक बैग था जिसमें दिन भर की बिक्री के करीब ₹20,000 थे। महेश पंजवानी बैग को जमीन पर रखकर शटर गिरा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार होकर दो उठाईगीर पहुंचे और पलक झपकते बैग लेकर गायब हो गए। इससे पहले की महेश पंजवानी कुछ समझ पाते, दोनों आंखों से ओझल हो चुके थे। उन्होंने उसी वक्त कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें अगले दिन आने को कहा। शनिवार को जब वे कोतवाली थाना पहुंचे तो पुलिस ने उठाई गिरी की बजाय चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही।

शनिचरी बाज़ार बिलासपुर के व्यस्त इलाकों में से एक है और थाना से कुछ ही दूरी पर है। पुलिस भी यहां अक्सर गश्त की बात करती है। उसके बावजूद यहां उठाई गिरो की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वे आंखों से काजल चुरा ले गए।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार के विकास के लिए 40.89 करोड़ के 13 का…- भारत संपर्क| November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …