मुश्किल में फंसे बघेल को मिला ‘धुर विरोधी’ टीएस सिंह देव का साथ, पूर्व सीएम…

0
मुश्किल में फंसे बघेल को मिला ‘धुर विरोधी’ टीएस सिंह देव का साथ, पूर्व सीएम…

मुश्किल में फंसे बघेल को मिला 'धुर विरोधी' टीएस सिंह देव का साथ, पूर्व सीएम के लिए क्या कहा?

भूपेश बघेल और टी. एस. सिंह देव

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर का बचाव किया है. भूपेश बघेल ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी ने बघेल का भी नाम चार्जशीट में रखा है. दावा है कि आरोपी असीम दास ने कहा कि महादेव एप के प्रमोटर्स ने करीब 508 करोड़ रूपये भूपेश बघेल को दिए हैं. इन आरोपों पर टीएस सिंह देव ने बघेल का साथ दिया है.

राज्य की कांग्रेस की सियासत में टीएस सिंह देव बघेल के धुर विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में बघेल के पक्ष में टीएस सिंह देव का मोर्चा संभाला काफी अहम माना जा रहा है. सिंह देव ने कहा कि चुनाव के वक़्त भी ऐसे आरोप लगाए लेकिन अगर संबंधित व्यक्ति कह चुका है कि उस पर दबाव डालकर उनका नाम लिखवाया गया तो बघेल पर आरोप की कोई वैल्यू नहीं रह जाती.

यह भी पढ़ें – हिजबुल्लाह के नेता की दिखी तमतमाहट, कहा- बहुत हुआ अब चुप नहीं बैठेंगे

ईडी और सरकार पर तीखा हमला

टीएस सिंह देव ने कहा कि ईडी ईमानदार नहीं है, वह विपक्षी दलों के खिलाफ़ ही कार्रवाई करती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि जब वही नेता बीजेपी में शामिल हो जाये तो सब आरोप खत्म हो जाता है. टीएस सिंह देव ने जांच एजेंसियों और संवैधानिक इकाइयों का दुरुपयोग करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जनता समझदार है औऱ वह समझती है कि ये सब राजनीति है.

इंदिरा रसोई पर क्या कहा

टीएस सिंह देव ने पुरानी योजना का नाम बदलने को अस्वस्थ परम्परा करार दिया. सिंह ने कहा कि कल को सरकार बदली और हमने अटल, मोदी के नाम की योजनाओं, सड़कों वगैरा के नाम बदलने शुरू कर दिए तो. सिंह ने कहा कि इसलिए मैं ऐसी परम्परा को सही नहीं मानता. सिंह ने कहा है कि आप नई योजनाएं लाइये और उनके मनचाहे नाम रखिये, पुरानी का नाम बदलना उचित नहीं.

यह भी पढ़ें – विशाखापतट्टनम में समुद्र खिसका पीछे…जापान में आया भूकंप इसकी वजह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे गोली मार देंगे’… किस बात से डर गई थीं रवीना टंडन? देना पड़ा था ऐसा बयान – भारत संपर्क| जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क