सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा में भी धूमधाम से मनाया गया बैसाखी…- भारत संपर्क

0
सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा में भी धूमधाम से मनाया गया बैसाखी…- भारत संपर्क

सिख समाज ने खालसा सजना दिवस एवं बैशाखी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ।विशेष कीर्तन समागम रखा गया जिसमें विशेष तौर पे पंथ के महान कीर्तनिये व कथावाचक ने कीर्तन गायन कर व कथा कर समूह साधसंगत को निहाल किया समस्त सिख संगत में उत्साह बना हुआ था ।
इस समागम में पंथ के महान कीर्तनीय भाई साहब भाई गगनदीप सिंह जी गंगानगर वाले व ज्ञानी संदीप सिंह जी अमृतसर वाले ने अपनी हाज़िरी भरी व सिख संगत को खालसा सजना दिवस की महत्त्वता बतायी व सिक्खों के इतिहास बारे जानकारी दी ।कीर्तन की समाप्ति उपरांत गुरुघर का अतूट् लंगर बरताया गया व छबील की सेवा सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा न्यास ट्रस्ट के सदस्यों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई ।

जिसने विशेष तौर पे स.डिम्पल सिंह उबेजा,स.गुरप्रीत सिंह उबेजा, नरेंद्र सिंह लूथरा, हरपाल सिंह लूथरा , गुरप्रीत सिंह अरोरा, तरुण सिंह , सुरजीत सलूजा, महेंद्र सिंह सलूज़ा , चीकू ( फलदीप सिंह दुआ) ,मुकेश सलूजा, बंटी लोगनी , लकी घई , अनी उबेजा, साहिल उबेजा , सुरेंद्र सिंह गुंबर , हरजीत सिंह छाबड़ा ,मनप्रीत सिंह , कमलजीत सिंह छाबड़ा , बॉबी छाबड़ा व अन्य सदस्यों ने सेवा में अपनी हाज़िरी लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क