Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क

0
Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क
Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की 'बलमा बड़ा नादान 2' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी मूवी

दिनेश लाल यादव की फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 का ट्रेलर

Balma Bada Nadaan 2 Trailer: भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के म्यूजिक एल्बम तो बहुत कम आते हैं. वो बैक टू बैक फिल्में करते हैं और उन फिल्मों को लोग खूब पसंद भी करते हैं. अब निरहुआ की आने वाली फिल्म का नाम ‘बलमा बड़ा नादान 2’ है, जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर आज यानी 15 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में दिनेश लाल लीड रोल में नजर आए हैं जो आधी फिल्म में पागल का रोल प्ले करते हैं, बाद में उनकी शादी होती है और वाइफ उनकी लाइफ बदल देती है.

ट्रेलर के बारे में जीएमजे भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर बताया गया है, जिसके साथ दिनेश लाल यादव की प्रोफाइल को भी टैग किया गया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘धमाल मचाने आ रही है फिल्म बलमा बड़ा नादान 2, अभी इसका ट्रेलर देखें.’

जीएमजे एक भोजपुरी प्रोडक्शन कंपनी है जिसका फुल नेम ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है और इसी नाम से यूट्यूब चैनल भी है. फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 में आपको दिनेश लाल का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा जो शायद ही इससे पहले देखा हो.

कौन है फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 के डायरेक्टर?

ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर इसका फुल ट्रेलर अपलोड किया गया है. इस ट्रेलर को देखकर आप फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं और ये इतना इंट्रेस्टिंग है जिससे आपके अंदर फिल्म की रिलीज का इंतजार और बढ़ जाएगा. फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 में दिनेश लाल यादव के साथ एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित नजर आएंगी. इनके अलावा विजय महादेव गोस्वामी, संजय पांडे, पुष्पा वर्मा, मनोज सिंह टाइगर, कादिर शेख जैसे कलाकार दिखेंगे.

फिल्म के डायरेक्टर और राइटर महमूद आलम हैं, वहीं इसके प्रोड्यूसर महमूद आलम के साथ समीर आफताब हैं. फिल्म में नीलकमल सिंह, शिल्पी राज, कल्पना पटवारी, प्रियंका सिंह जैसे सिंगर्स ने गाने गाए हैं और इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया है. फिल्म का ट्रेलर तो आ गया है लेकिन इसकी रिलीज डेट के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क| साली को जीजा से प्यार, पति को छोड़ रहने लगी साथ; बहन बोली- मुझे कोई दिक्कत…| IPL Trading Window: संजू सैमसन को लपकने के लिए कूदी KKR, राजस्थान को बताए 2… – भारत संपर्क