खुल गया बांके बिहारी का तहखाना, खजाने के नाम पर मिले चार बक्से… जानें क्य… – भारत संपर्क

0
खुल गया बांके बिहारी का तहखाना, खजाने के नाम पर मिले चार बक्से… जानें क्य… – भारत संपर्क

खुल गया बांके बिहारी का खजाने वाला तहखाना
मथुरा के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर बांके बिहारी में शनिवार (18-10-2025) को तहखाने खोलने की प्रक्रिया पूरी की गई. तहखाने के खोले जाने के दौरान मंदिर में जमकर हलचल का माहौल रहा. पूरी प्रोसेस में बवाल तब हो गया जब मंदिर के पट बंद होने के बाद मंदिर के अंदर गोस्वामी समाज के साथ-साथ पुलिस बल और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए. ये सभी उसी जगह पर पहुंच गए जहां पर ठाकुर बांके बिहारी का तहखाना बना हुआ था.

हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के आदेश पर आज ठाकुर बांके बिहारी महाराज का तहखाना तो खोल दिया गया लेकिन उस तहखाने में क्या-क्या मिला? क्या वही मिला जिसकी चर्चा हो रही थी? चलिए जानते हैं 5 घंटे की प्रोसेस में क्या-क्या हुआ?

दोपहर करीब 1:00 बजे कमेटी के सदस्य एक-एक कर मंदिर पहुंचने लगे. उसके बाद भारी पुलिस बल के साथ मुंशी, मजिस्ट्रेट और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जैसे ही सभी लोग मौके पर पहुंच गए उसके बाद ठाकुर बांके बिहारी के तहखाने का द्वार पर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने एक दीपक जलाया और प्रार्थना की कि सब कुछ कुशल संपन्न हो.

दीपक जलाने के बाद बारी आई गेट पर लगे ताले को तोड़ने की. ताले तोड़े नहीं गए बल्कि ग्राइंडर से काट दिया गया. काटने के बाद फिर शुरू हुआ तहखाना के अंदर जाने का सिलसिला. जैसे ही तहखाने के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया, तो लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तहखाना के गेट पर काफी ज्यादा गंदगी थी. पहले उसको साफ कराया गया फिर उसके बाद अंदर जाया गया. तहखाने में सबसे पहले मिला एक बक्सा. जो कि टूटा हुआ था और उस पर ताला लटका हुआ था. बक्से को देखा तो वह पूरी तरह से खाली था.
और अंदर मिले चार बक्से
फिर उसके बाद तहखाना के अंदर पुलिस द्वारा कार्य किया जा रहा था. वही तहखाने के अंदर पहुंचकर उल्टे हाथ पर एक गेट और मिला. जब उस गेट को खोला गया तो उसके अंदर चार बक्से मिले. जिसमें दो जो बॉक्स थे वह खुले हुए थे और उनके ताले लटके हुए थे. लेकिन उनके अंदर बर्तन मिले. वहीं उसके बाद तीसरा बॉक्स खोला गया तो उसके अंदर भी बर्तन मिले. लेकिन समय न रहने की वजह से एक बॉक्स को यूं ही छोड़ दिया गया उसको नहीं खोला गया.

वहीं उसके बाद ठाकुर बांके बिहारी के तहखाने के नीचे का रास्ता भी मिल गया. जिसमें लगभग चार से पांच सिढ़ियां मिली. इसी में जब अधिकारी और कमेटी सदस्य नीचे उतरे तो वहां उन्हें सांप के दो छोटे बच्चे मिले. वहीं मंदिर में सांप के निकलने की खबर से हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया और वन विभाग का अमला उन्हें अपने साथ ले गया.
गोस्वामी समाज ने की थी लाइव स्ट्रीमिंग की मांग
इन सब के बाद मंदिर के अंदर गोस्वामी समाज ने काफी हंगामा खड़ा किया. उन्होंने इस तहखाने को खोलने का विरोध भी किया था. उन्होंने मांग भी की थी कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए. जिसके बाद मामला काफी ज्यादा गरमा गया.

वहीं अंत में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दिया गया समय पूरा हो गया था. मंदिर खुलने का समय हो गया जिसकी वजह से खजाने की प्रक्रिया को वहीं पर रोकना पड़ा और खजाने के दरवाजे को फिर से उसी तरह से ताला डालकर सील कर दिया गया. तहखाने की वीडियो ग्राफी प्रशासन द्वारा की गई है. अब यह तहखाने का गेट कब खुलेगा ये तो अगले आदेश पर ही पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिट्टी की झोपड़ी से पक्के घर तक : सन्ना गांव की महंती बेक की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| खंडवा में सड़क किनारे पड़ा मिला सोने-चांदी के गहने और कैश से भरा बैग, किसान… – भारत संपर्क| IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच लगी चोट, अब T20 में खेल पाएगा टीम इंडिया का य… – भारत संपर्क| 7 मिनट में ₹850 करोड़ की चोरी, पेरिस के लूव्र म्यूजियम केस में 2 गिरफ्तार – भारत संपर्क| कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान