मार्च में 1,2 नहीं पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही RBI…- भारत संपर्क

0
मार्च में 1,2 नहीं पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही RBI…- भारत संपर्क
मार्च में 1,2 नहीं पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही RBI…- भारत संपर्क
मार्च में 1,2 नहीं पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही RBI की पूरी लिस्ट

बैंक हॉलिडे

अगर आप मार्च महीने के लिए बैंक से जुड़े कोई काम शेड्यूल कर रहे हैं तो पहले उन तारीख को नोट कर लें, जिस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. क्योंकि मार्च 2024 में भारत में बैंक कम से कम 14 दिन बंद रहेंगे. इन दिनों सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश और दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को नियमित बंद शामिल हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें इन छुट्टियों को तय करती है. आइए एक बार लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं.

ये है लिस्ट

  • 1 मार्च: चपचार कुट (मिजोरम)
  • 8 मार्च: महाशिवरात्रि (त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर)
  • ये भी पढ़ें

  • 25 मार्च: होली (कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर)
  • 29 मार्च: गुड फ्राइडे (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)

राजकीय छुट्टियां:

  • 22 मार्च: बिहार दिवस (बिहार)
  • 26 मार्च: याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर, बिहार)
  • 27 मार्च: होली (बिहार)

नियमित बैंक बंद:

  • प्रत्येक दूसरे शनिवार (9 मार्च)
  • प्रत्येक चौथे शनिवार (23 मार्च)
  • रविवार: 3, 10, 17, 24, 31 मार्च

ऑनलाइन बैंकिंग रहेंगे चालू

प्राइवेट या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बंद होने के बावजूद देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी. यूजर्स बैंकिंग सर्विस का लाभ घर बैठे उठा सकेंगे. बता दें कि आज के समय में लगभग बैंक ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करते हैं. आप उनके ऐप से भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौरव गांगुली का 27 साल पुराना वो रिकॉर्ड, जिसे रोहित विराट तो क्या दुनिया क… – भारत संपर्क| Raigarh News: परिवार न्यायालय में न्यायमित्र से अभद्रता, न्यायालय…- भारत संपर्क| CUET UG एग्जाम को लेकर NTA की बड़ी घोषणा, क्या फिर होगी परीक्षा? | NTA big…| दाखिले के लिए अब 9 तक मौका- भारत संपर्क| *Impact of  Ground Zero E News:- छात्रावास अधीक्षक सस्पेंड, देर रात शराब के…- भारत संपर्क