छाल पुलिस ने लाखों का अवैध कबाड़ पकड़ा, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
छाल पुलिस ने लाखों का अवैध कबाड़ पकड़ा, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़, 2 जुलाई 2025- छाल थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए ट्रक में लगभग 20 टन स्क्रैप लोहा व टीना सामग्री लोड थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 35 हजार रुपये है।

मामला कल 1 जुलाई का है, जब छाल पुलिस स्टाफ थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल था, तभी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कोरबा से हाटी होते हुए एक 12 चक्का ट्रक में अवैध कबाड़ छाल की ओर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर मुख्य मार्ग पर तत्काल नाकेबंदी की गई।

नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध ट्रक (वाहन क्रमांक CG 12 S 2571) को रोका। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम राजकुमार सिंह पिता स्वर्गीय हरिद्वार सिंह राजपूत (उम्र 50 वर्ष), निवासी पचरीघाट, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ बताया। ट्रक में लोड स्क्रैप कबाड़ सामान के संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे चोरी का माल होने का संदेह गहराया।
पुलिस ने ट्रक में मौजूद लगभग 20 टन कबाड़ एवं स्क्रैप जब्त कर चालक राजकुमार सिंह के विरुद्ध इस्तगासा धारा 35(क)(ड) बी.एन.एस.एस. एवं 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मदन पाटले, प्रधान आरक्षक दादू सिदार, आरक्षक दिलीप सिदार एवं गोविंद बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Microschool: क्या हैं माइक्रोस्कूल? AI युग में क्यों इन पर चर्चा, एलन मस्क का इन…| मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा अभियान’ का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: मासूम आंखों वाली नेपाली चायवाली हुई वायरल, प्यारे से लुक ने जीता यूजर्स…| अब क्या होगा? इधर रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, उधर अमेरिका ने रोक दी हथियारों की… – भारत संपर्क| बढ़ सकती है अनिल अंबानी की मुश्किल, SBI ने RCom को घोषित…- भारत संपर्क