Bastar Box Office: दो दिनों में 2 करोड़ भी नहीं कमाए, अदा शर्मा की बस्तर को नहीं… – भारत संपर्क

0
Bastar Box Office: दो दिनों में 2 करोड़ भी नहीं कमाए, अदा शर्मा की बस्तर को नहीं… – भारत संपर्क
Bastar Box Office: दो दिनों में 2 करोड़ भी नहीं कमाए, अदा शर्मा की बस्तर को नहीं मिल रहे दर्शक

बस्तर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर चारो खाने चित होती नज़र आ रही है. द केरला स्टोरी के बाद अदा शर्मा और निर्देशक सुदिप्तो सेन की साथ में ये दूसरी फिल्म है, लेकिन द केरला स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर जैसा परफॉर्म किया था, उसका आधा भी ये फिल्म परफॉर्म करने में नाकामयाब रही है. दो दिनों में ये फिल्म दो करोड़ रुपये के आंकड़े को भी नहीं छू सकी है.

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को समीक्षकों ने कुछ खास नंबर नहीं दिए हैं. द केरला स्टोरी की ही तरह इस पर भी प्रोपगैंडा फिल्म होने का आरोप लग रहा है. हालांकि पिछली फिल्म की कमाई देखते हुए माना जा रहा था कि सुदिप्तो और अदा की जोड़ी इस बार भी दर्शकों को थिएटर तक खींच लाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ है.

बस्तर: द नक्सल स्टोरी की दूसरे दिन की कमाई

बस्तर: द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को सिनेमाघरों में आई. पहले दिन इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा और योद्धा और शैतान जैसी फिल्मों से ये टक्कर नहीं ले पाई और सिर्फ 40 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर सकी. मेकर्स को फिल्म से दूसरे दिन उम्मीद थी, लेकिन शनिवार को भी इसकी कमाई में बेहद कम बढ़ोतरी देखी गई और फिल्म महज़ करीब 75* लाख रुपये का ही कारोबार कर सकी है. दो दिनों में बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने 1.15* करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.

केरला स्टोरी की कमाई से कोसो दूर

आपको बता दें कि द केरला स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर दमदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ और दूसरे दिन 11 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. पर बस्तर को लेकर लोगों में वैसा उत्साह नहीं दिख रहा है. इस फिल्म को भी विपुल अमृतलाल शाह ने ही प्रोड्यूस किया है. उनका दावा है कि ये फिल्म प्रोपगैंडा फिल्म नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …