दशहरे से पहले Viral हुआ भड़के रावण का ये Video, देखकर आप भी कहेंगे ‘बात तो सही है’!


चर्चा में एआई से बना रावण का ये वीडियोImage Credit source: YouTube/@2XplorAr
दशहरे (Dussehra 2025) का त्योहार नजदीक है. इसी बीच, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से बनाया गया रावण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 15 सेकंड लंबी इस क्लिप में रावण एक बात पर काफी भड़का हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, बातचीत के बीच रावण को बेटा कह दिया जाता है. इस पर वह याद दिलाता है कि जब वह हजारों साल पहले पैदा हुआ है, तो फिर उसे बेटा कैसे कहा जा सकता है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि इस साल संयोगवश दशहरा 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2025) के दिन ही पड़ रहा है. एआई वीडियो में इसी बात को लेकर रावण और गांधी जी में बहस (Ravan vs Gandhi Ji) होते दिखाया गया है कि लोग दशहरा मनाएंगे या गांधी जयंती.
AI से बने वीडियो में एक तरफ गांधी जी को, तो दूसरी तरफ अहंकारी रावण को गदा लिए खड़ा देखा जा सकता है. गांधी जी कहते हैं, लोग कह रहे हैं कि 2 अक्टूबर को सिर्फ गांधी जयंती मनाएंगे. इस बात पर रावण नाराज हो जाता है और कहता है कि इस बार सिर्फ दशहरा ही मनाया जाएगा.
रावण से बोले गांधी जी- सुनो बेटा!
यह सुनते ही रावण भड़क जाता है और कहता है, हिम्मत कैसे हुई मुझे बेटा कहने की? मैं कई हजार साल बड़ा हूं. अबकी बार दशहरा ही मनेगा, ये फाइनल है. इसके साथ ही बात की नाफरमानी करने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी. वीडियो में यह मजेदार डायलॉग बहुत तेजी से चलता है.
गांधीजी और रावण की बहस यह वीडियो यूट्यूबर पर @2XplorAr नाम के एक चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए इस वीडियो पर नेटिजन्स खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, रावण बिल्कुल सही कह रहा है. दशहरा ही मनाया जाएगा. दूसरे ने कहा, इस रावण को जलने की बड़ी जल्दी है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इन दिनों ये दोनों बुरी तरह भिड़े हुए हैं.