बरमुड़ा गैंग ने चौकीदारों को बंधक बनाकर की चोरी- भारत संपर्क

0

बरमुड़ा गैंग ने चौकीदारों को बंधक बनाकर की चोरी

कोरबा। बरमुड़ा पहने अज्ञात नक़ाबपोश लोगों ने मिलकर चौकीदारों को बंधक बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। प्रार्थी जयेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह रानी रोड कोरबा का निवासी है व ठेकेदारी का काम करता है। एनीकट बनाने का काम बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पचरा के तान नदी में चल रहा है। 31 अगस्त 2024 के रात्रि करीबन 1 बजे तीन नकाबपोश उसके साइट कैम्प में घुसकर सुपरवाईजर तथा चौकीदार के हाथ बांधकर घर एवं बाहर में रखे 4 नग बैटरा, 2 नग पानी पंप तथा बाहर में रखे 80 नग लोहे का सेंटरिंग प्लेट को चोरी कर ले गये हैं। सुपरवाईजर विजय साहू, चौकीदार हेमंत कुमार तंवर के साथ घटना हुई है। केम्प में 2 पोकलेन, 1 हाईवा, 350 नग लोहे का प्लेट, 3 नग वाईब्रेटर, 5 नग, 5 एचपी पानी पम्प, 1 जनरेटर. 5 टन छड़, 20 लोहे के पाईप, एंगल, 4 नग बैटरा व अन्य निर्माण की संपत्ति रखी है तथा 2 रूम स्टाफ एवं चौकीदार के लिए बनाये हैं, जिसमे विजय साहू (सुपरवाईजर) और हेमंत (चौकीदार) है। दोनों अलग-अलग कमरे मे सोते हैं। रात करीब 3:30 बजे फोन आया कि 3 अज्ञात नकाबपोश कैम्प मे घुस आये और हाथ बांध दिये। कमरे में रखे 4 बैट्ररा, 2 पानी पम्प एवं 80 नग लोहा प्लेट चोरी कर ले गये हैं। हेमंत का हाथ पीछे बांधे थे जो 3 बजे जाने के बाद खोल लिये एवं सुपरवाईजर विजय का भी हाथ खुल गया। बाहर से पिकअप जैसी गाड़ी की आवाज आई जो बस्ती की ओर गया। घटना रात्रि 12 बजे से 2 बजे के बीच घटित हुई। वे लोग टी-शर्ट और बरमूडा पहने थे, देहाती छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे।कैम्प से लगभग डेढ़ लाख की चोरी हो गई है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द जारी होगी डेट शीट, फरवरी…- भारत संपर्क| *जिला इकाई जशपुर के पदोन्नति प्राप्त 06 आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान…- भारत संपर्क| शराबियों को पकड़ने का अजब तरीका! सड़क पर चूना से पुलिस ने बनाई लाइन, फिर यु… – भारत संपर्क| Punjab Police Constable Result 2024: पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का…| Pushpa 2 Trailer Launch : वो 6 कारण, जो साउथ वालों को नॉर्थ इंडिया आने पर मजबूर… – भारत संपर्क