Best OTT Release On Diwali: परिवार के साथ दिवाली मनाना हुआ और भी मजेदार, OTT पर… – भारत संपर्क
मिराज: जीतू जोसेफ की सस्पेंस थ्रिलर “मिराज”, जिसमें आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली लीड रोल्स में हैं, सोनी लिव पर 20 अक्टूबर, 2025 से तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मराठी और बंगाली में उपलब्ध होगी. कहानी अभिरामी की है, जिसके मंगेतर किरण के अचानक लापता हो जाने से उसकी दुनिया रुक सी गई है. क्या वो अपने मंगेतर को ढूंढ पाएगी.
