सावधान! सीएमपीएफओ अफसर बनकर धोखाधड़ी का प्रयास, कोल पेंशनरों…- भारत संपर्क
सावधान! सीएमपीएफओ अफसर बनकर धोखाधड़ी का प्रयास, कोल पेंशनरों को सीएमपीएफओ ने सूचना जारी कर किया सतर्क
कोरबा। अंजान मोबाइल नंबरों से खाते एक्टिव करने या फिर सीएमपीएफओ अधिकारी बताकर रिवाइज्ड पीपीओ आवेदन पत्र जमा करने के नाम पर बैंक से जुड़े डिटेल व गोपनीय नंबरों की जानकारी मांगे जाने पर ठगबाजों के झांसे में आने से कोल पेंशनर बचे। इस तरह के कॉल आने पर गोपनीय नंबरों की जानकारी नहीं देने के साथ इनकी ओर से साझा की गई लिंक को क्लिक ना करें। कोल पेंशनरों को सीएमपीएफओ ने सूचना जारी कर सतर्क किया है। रिवाइज्ड पीपीओ व अन्य सेवाएं सीएमपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर लाभ उठाने कहा है। अंजान नंबरों से इस तरह के कॉल को पेंशनभोगियों की सहायता करने का नाटक करके बड़ी राशि निकाल लेने की दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आने की जानकारी दी है। दरअसल सीएमपीएफओ ने लाभार्थी कोयला पेंशनभोगियों के जीवनसाथी को पेपरलेस और बिना किसी परेशानी के पेंशन का लाभ देने पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) को रिवाइज्ड करने विशेष अभियान चला रही है। अब क्लेम का भी सी-केयर्स ऑनलाइन तरीके से निपटान कर रही है। कोल पेंशनरों के पीपीओ रिवाइज्ड करने जरूरी दस्तावेज जमा करने कहा है। इस अवसर का ठगबाज गिरोह के सदस्य ठगी करने कोल पेंशनरों को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं। सीएमपीएफओ ने जारी सूचना में ठगी की दो घटनाएं भी होना बताया है। कोल पेंशनरों को सतर्क किया है कि रिवाइज्ड पीपीओ या खाता एक्टिव करने के बहाने अंजान नंबरों से कॉल आने पर झांसे में नहीं आएं। रिवाइज्ड पीपीओ व अन्य सेवाओं के लिए कोल पेंशनरों को सीधे सीएमपीएफओ या संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी है। पारदर्शी तरीके से निपटाए जाएंगे प्रकरण सीएमपीएफओ ने कार्यालय में करने वाले दावे पारदर्शी तरीके से निपटाए जाएंगे। जारी सूचना में बताया है कि सीएमपीएफओ पूरी पारदर्शिता की ओर बढ़ रहा है। सेवा में और सेवा से बाहर निकलने पर भी उनके लिए खड़ा है।मगर ऑनलाइन सेवाओं के लागू किए जाने के बीच ठगबाज गिरोह ऑनलाइन धोखाधड़ी करने सक्रिय हो गई है। इस कारण सीएमपीएमओ को कोल पेंशनरों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी करनी पड़ी है। संशोधित पीपीओ के आवंटन में देरी का नतीजा ट्टऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौड़ ने बताया कि फर्जी तरीके से कोल पेंशनरों के खाते से लाखों रुपए निकाले जाने की वजह संशोधित पीपीओ के आवंटन में देरी का नतीजा है। अधिकांश कोल पेंशनरों के कम शिक्षित या डिजिटल रूप से अशिक्षित पेंशनभोगियों के लिए नोटिस जारी कर सीएमपीएफओ धोखेबाज के जाल में नहीं फंसने की चेतावनी देकर जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।