तारबाहर में बछिया को कुचल कर मार देने वाले आरोपी के खिलाफ…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
बिलासपुर में गाय की बछिया को जान बूझकर कार से कुचलकर मार दिए जाने के मामले में गौ सेवा धाम के गौ रक्षको की मुहिम ने असर दिखाया और आखिरकार पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करना पड़ा।
25 और 26 जून की दरमियानी रात करीब 3:00 डिसायपल चर्च के पास वाहन क्रमांक सीजी 10 AQ 3177 के चालक ने जानबूझकर सड़क पर बैठी मासूम बछिया को अपनी कार से कुचल दिया। पहले प्रयास में उसकी जान नहीं गई तो उसने कार को रिवर्स कर वापस बछिया पर चढ़ा दिया। व्याकुल होकर उसकी मां यह घटना देखने पहुंची तो उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया और फिर बड़े आराम से वहां से चला गया।

गौ सेवकों ने गाड़ी नंबर के आधार पर बताया कि जानबूझकर सड़क पर बछिया को कुचलने वाला कार चालक का नाम शेख शाहिद है, जो तारबाहर क्षेत्र में ही मटन दुकान चलाता है। गौ सेवको ने बताया कि पुलिस उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही थी जिसका पुरजोर विरोध किया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10, आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा। इधर इस घटना से गौ सेवक बेहद गुस्से में है जो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।जिनका कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर अंजाम दी हुई घटना है जिसके पीछे की मंशा साफ है।
error: Content is protected !!