तारबाहर में बछिया को कुचल कर मार देने वाले आरोपी के खिलाफ…- भारत संपर्क

0
तारबाहर में बछिया को कुचल कर मार देने वाले आरोपी के खिलाफ…- भारत संपर्क




तारबाहर में बछिया को कुचल कर मार देने वाले आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज – S Bharat News























आकाश मिश्रा

बिलासपुर में गाय की बछिया को जान बूझकर कार से कुचलकर मार दिए जाने के मामले में गौ सेवा धाम के गौ रक्षको की मुहिम ने असर दिखाया और आखिरकार पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करना पड़ा।
25 और 26 जून की दरमियानी रात करीब 3:00 डिसायपल चर्च के पास वाहन क्रमांक सीजी 10 AQ 3177 के चालक ने जानबूझकर सड़क पर बैठी मासूम बछिया को अपनी कार से कुचल दिया। पहले प्रयास में उसकी जान नहीं गई तो उसने कार को रिवर्स कर वापस बछिया पर चढ़ा दिया। व्याकुल होकर उसकी मां यह घटना देखने पहुंची तो उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया और फिर बड़े आराम से वहां से चला गया।

आरोपी

गौ सेवकों ने गाड़ी नंबर के आधार पर बताया कि जानबूझकर सड़क पर बछिया को कुचलने वाला कार चालक का नाम शेख शाहिद है, जो तारबाहर क्षेत्र में ही मटन दुकान चलाता है। गौ सेवको ने बताया कि पुलिस उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रही थी जिसका पुरजोर विरोध किया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10, आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा। इधर इस घटना से गौ सेवक बेहद गुस्से में है जो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।जिनका कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि जानबूझकर अंजाम दी हुई घटना है जिसके पीछे की मंशा साफ है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क