सड़क पर बर्थडे मनाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में…- भारत संपर्क

0
सड़क पर बर्थडे मनाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस की लाख मनाही के बावजूद अब भी नियम कायदे की परवाह न करने वाला युवा वर्ग सड़क पर बर्थडे मना रहा है । इन दिनों लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले सीएसपी उमेश गुप्ता को रविवार रात को भी सूचना मिली की देर रात कुछ लोग श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक एमिगोस क्लब के सामने केक काटकर बर्थडे मना रहे हैं । सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि कुछ लोग शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं और बर्थडे मना रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को एमिगोस बार से भी तेज म्यूजिक की आवाज आई। जब देर रात पुलिस एमिगोस बार में पहुंची तो देखा की बार खुला हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तो वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन कार चालक और एक बाइक चालक के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई है।

इस दौरान देर रात बार खुला होने पर पुलिस ने आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल को भी सूचित किया जिनके द्वारा एमिगोस बार को सील कर दिया गया। पुलिस ने शराब के नशे में कानून तोड़ने वाले अभिजीत सिंह , चीनू मित्तल अभिषेक शर्मा, आयुष उपाध्याय और एन सुधाकर के खिलाफ कार्रवाई की है ।यह सभी अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं, तो वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने आनंद , दीपक टंडन, अभिषेक यादव और केशव चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क| अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के कड़े तेवर: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज – भारत संपर्क न्यूज़ …