अपने ही भाई के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क

0
अपने ही भाई के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क




अपने ही भाई के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार – S Bharat News























रिश्तेदार के साथ व्यापार में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है। सिंधी कॉलोनी निवासी परसराम बजाज ने अपने भाई रमेश कुमार बजाज के साथ मिलकर दो फर्म खोले थे ।दोनों फर्मो का सा काम साथ-साथ देखा करते थे। पता चला कि 27 फरवरी 2022 से 31 मई 2023 के बीच रमेश कुमार बजाज और नवीन बजाज ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर सीसी लिमिट को बढ़ाकर ओवरड्राफ्ट आवेदन तैयार कर फॉर्म में 3 करोड रुपए की धोखाधड़ी की थी। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने जांच में आरोपो को सही पाया, जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस को पता चला कि मामले का एक आरोपी नवीन बजाज मॉम किचन बाधेमुंडा झारसुगुड़ा में रह रहा है ।पुलिस ने झारसुगुड़ा पहुंचकर घर से नवीन बजाज को गिरफ्तार किया, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को फरार आरोपी रमेश कुमार बजाज की तलाश है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क