सोशल मीडिया पर स्वयं को अंडरवर्ल्ड डॉन का जबरा फैन बताने…- भारत संपर्क

0
सोशल मीडिया पर स्वयं को अंडरवर्ल्ड डॉन का जबरा फैन बताने…- भारत संपर्क




सोशल मीडिया पर स्वयं को अंडरवर्ल्ड डॉन का जबरा फैन बताने वाला तालापारा का बदमाश आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार – S Bharat News























जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। किसी के आदर्श स्वामी विवेकानंद है तो किसी के लिए उसका आदर्श अंडरवर्ल्ड डॉन और देशद्रोही दाऊद इब्राहिम है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का चेला बताते हुए तैयबा चौक गली नंबर 2 निवासी शेख फैजुद्दीन ने अपना नाम मिस्टर फैजू कासकर 302 रखा था। शेख फैजुद्दीन केवल सोशल मीडिया पर ही अपराध प्रेम नहीं दर्शा रहा था बल्कि वह स्वभाव से भी अपराधी है, जिसे पुलिस ने दहशत फैलाते हुए चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े जाने पर पता चला कि वह खुद को दाऊद इब्राहिम का चेला और दाऊद इब्राहिम को अपना आदर्श बताता है। दाऊद इब्राहिम के ही सरनेम पर उसने अपना सरनेम कासकर लिखना शुरू किया। हत्या की धारा 302 उसकी पहचान है। यानी वह पूरी तरह से अपराध की राह पर चलने को ही फक्र का विषय समझने लगा है। पुलिस ने फिलहाल उसे आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पता चला कि शेख फैजुद्दीन अपराधी प्रवृत्ति का है और आए दिन गुंडागर्दी करता रहता है। खुद को दाऊद इब्राहिम का फैन बढ़कर वह मोहल्ले में भी दहशत फैलाने की कोशिश करता है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …