शंकर नगर हायर सेकेंडरी स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया…- भारत संपर्क



पिछले दिनों क्षेत्र में लगातार सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा युवा नेता राकेश लालवानी को शंकर नगर हायर सेकेंडरी स्कूल शाला विकास समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके साथ पूरी टीम की घोषणा की गई । शंकर नगर हायर सेकेंडरी स्कूल शाला विकास समिति का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर शाला में आयोजित गरिमा पूर्ण समारोह में क्षेत्र के पार्षद रेणुका नागपुरे, शाला के प्राचार्य, शिक्षक गण और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश ललवानी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।


अपने उद्बोधन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष राकेश लालवानी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बिलासपुर के हेमू नगर शंकर नगर में स्थित इस शासकीय स्कूल को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाने का लगातार प्रयास होगा, ताकि आने वाले समय में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं प्रदेश के साथ शहर और इस स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा के शासन में शंकर नगर हाई सेकेंडरी स्कूल की सभी आवश्यकताएं पूर्ण होगी और शाला के उन्नयन एवं ढांचागत विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।

78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष राकेश लालवानी के अलावा सदस्य ओमप्रकाश जीवदानी, चंदन यादव, लोकेश्वरी राठौड़, विकी प्रधान और जोगिंदर लूथरा भी मौजूद रहे।
