मझवानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक शाला में मनाया…- भारत संपर्क

0
मझवानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक शाला में मनाया…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

संकुल केंद्र मझवानी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक शाला में नए सत्र में प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्य क्रम में मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र बिरको जी जनपद पंचायत सदस्य कोटा एवम संकुल समन्वयक श्री उपेन्द्र पोर्ते जी के साथ ही शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता मरावी और अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी अतिथियों के द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात इस शुभ अवसर पर बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बच्चे इस तरह अपनी स्वागत करने से बहुत खुश हुए।

सभी बच्चों को मिष्ठान के साथ, चाकलेट,खीर पूड़ी खिला कर छत्तीस गढ़ शासन द्वारा दिया गया ड्रेस, पुस्तक भी माननीय अतिथियों द्वारा बांटा गया इस अवसर पर अतिथियों ने सभी बच्चों को प्रति दिन स्कूल आने को कहा गया।
साथ ही साथ उन्हें शाबाशी और शुभ कामनाएं दी गई।
शाला प्रवेश उत्सव पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री शुकदेव प्रसाद कश्यप और श्री गिरधारी लाल लास्कर, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती सृष्टि सोनी मैडम, व नान झरोखा उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
अंत में प्रधान पाठक शुकदेव प्रसाद कश्यप द्वारा सभी अतिथियों,
उपस्थिति लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
मंच संचालन श्रीमती अर्चना सोनी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन, नदी लिंक प्रोजेक्ट का आगाज, इन जिलों को मि… – भारत संपर्क| KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…| ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…| Raigarh News: सौरभ नामदेव बने ABVP के जिला संयोजक- भारत संपर्क| तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क