हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण में हो रही परेशानी- भारत संपर्क
हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण में हो रही परेशानी
कोरबा। नगर निगम क्षेत्र में हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है, लेकिन राशन कार्ड वितरण करने पहुंचे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है एक कथित कर्मी शराब का सेवन कर पहुंचा था। जिसका वार्ड वासियों ने विरोध किया है। राशन कार्ड वितरण ने हितग्राहियों की परेशानी बढ़ा दी है। नया राशन कार्ड छपने के बाद शहरी क्षेत्र में इसका वितरण का काम नगर निगम को दिया गया है, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही वजह से हितग्राहियों को नया राशन कार्ड लेने में पसीना छूटने लगा है। कोरबा में विभिन्न जगहों पर नगर निगम ने राशन कार्ड वितरण की व्यवस्था की है, जहां हितग्राहियों को स्वयं से अपना राशन कार्ड ढूंढने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके कारण हितग्राहियों को कार्ड ढूंढने में कई घंटे लग रहे हैं, वहीं कई हितग्राहियों को घंटों ढूंढने के बाद भी कार्ड मिल नहीं पा रहा है, जिसके कारण उन्हें बार-बार कार्ड लेने के लिए वितरण केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।