नगर निगम के देवरीखुर्द वार्ड 42 के वेस्ट मैनेजमेंट ब्लॉक में…- भारत संपर्क

बिलासपुर। देवरी खुर्द के चंद्रशेखर आजाद नगर वार्ड क्रमांक 42, बरखदान स्थित नगर निगम के वेस्ट मैनेजमेंट ब्लॉक में शनिवार शाम आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कचरे में रखी कांच की बोतलें और अन्य सामग्रियां पटाखों की तरह फूटने लगे जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना भाजपा नेता बी पी सिंह को दी। बी पी सिंह ने तत्परता दिखाते हुए नगर निगम कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड टीम को सतर्क किया। बी पी सिंह के पहुंचने से पहले ही वार्ड वासी लगातार आग बुझाने में जुटे रहे बी पी सिंह के पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया गया जिसके लिए उन्होंने वार्ड वासियों और स्थानीय युवाओं की तारीफ की, वही मौजूद निगम के चौकीदार ने अपनी व्यथा बताई और कहा कि बार बार सूचना के बाद भी निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने सीसी टीवी सहित दरवाजे में गैप की बात बताई जिससे चोरी का डर बना हुआ है ।
आल ओवर चौकीदार निगम के डुलमूल रवैए से दुखी नजर आए।

मुख्यमंत्री के दौरे के बीच पुलिस और ब्रिगेड की सराहनीय तत्परता
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वीआईपी ड्यूटी में तैनात थे। इसके बावजूद, फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगातार संपर्क साधती रही आग पर काबू पाने के बाद बी पी सिंह ने स्वत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया और जानकारी दी की आग पर काबू पा लिया गया है जिसके बाद अधिकारियों को चैन आया
नगर निगम अधिकारी रहे गायब, वार्डवासियों का गुस्सा
घटना के दौरान निगम के अधिकारीयों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत भी नजर आई
वार्डवासियों की सतर्कता ने टला बड़ा हादसा
बी पी सिंह ने मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों की तारीफ की और कहा, “अगर स्थानीय लोग तत्परता नहीं दिखाते तो यह घटना बड़े हादसे में बदल सकती थी।”
