15 सौ रुपए नहीं लौटाने पर ईंट मारकर मां की हत्या करने वाले…- भारत संपर्क

0
15 सौ रुपए नहीं लौटाने पर ईंट मारकर मां की हत्या करने वाले…- भारत संपर्क




15 सौ रुपए नहीं लौटाने पर ईंट मारकर मां की हत्या करने वाले शराबी बेटे को पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार – S Bharat News























शराब के नशे में की गई मारपीट से माँ की मौत हो गई और युवक को इसका पता भी नहीं चला । कोटा थाना क्षेत्र के कोरी पारा में रहने वाला प्रेम यादव शराबी है और शराब के नशे में आए दिन वह अपने परिवार के साथ झगड़ा करता रहता है। बुधवार को भी वह शराब पीकर आया और परिजनों से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने अपने 60 वर्षीय विधवा माँ से 1500 रु वापस मांगे तो कुंती बाई यादव ने बताया कि उस पैसे से उसने राशन खरीद लिया है। इसी बात पर प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव आपा खो बैठा और उसने ईंट से अपनी मां के सर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गयी। इसके बाद प्रेम यादव जंगल की ओर चला गया और शराब पीकर वह सो गया, लेकिन घायल हुई कुंती बाई की इसी दौरान मौत हो गई । जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जंगल में ढूंढ कर आरोपी प्रेम यादव को गिरफ्तार कर लिया। केवल ₹1500 के लिए अपनी बूढ़ी माँ की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को जब पकड़ा गया तो उसे इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि उसके द्वारा घायल किए जाने से उसकी मां की मौत हो गई है ।

आरोपी प्रेम यादव बिलासपुर के एक होटल में काम करता था। बताते हैं कि पूरे सप्ताह काम करने के बाद वह अपने घर कोटा में जाकर जमकर शराब पीता था और इसी दौरान घर वालों से मारपीट भी करता था। बुधवार को भी वह शराब के नशे में धुत्त था। इसी नशे में उससे हत्या हो गई। मृतक कुंती यादव का छोटा बेटा जब घर आया तो उसने देखा कि उसकी मां की मौत हो गई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस गयी। गांव के लोगों को लेकर जंगल की ओर उसे ढूंढने निकले तो आरोपी प्रेम यादव कोरी डैम के पास शराब के नशे में धुत्त पड़ा हुआ मिला, जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क| छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क