Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ 19 जुलाई : सावन शिवरात्रि में नगर के शिवभक्त कावड़िये रामझारना से जल भर पैदल चल कर आते है और नगर की शिव मंदिरों में जल भोलेनाथ को चढ़ाते है।अग्र समाज की संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सावन शिवरात्रि में प्रतिवर्ष कावड़ियों के लिए परसदा जिंदल दूध डेरी में सेवा शिविर लगाया जाता है और साथ ही उन्हें रामझारना छोड़ने के लिए निशुल्क बसों की भी व्यवस्था की जाती है।
मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य अधीश रतेरिया ने बताया कि इस वर्ष भी मंच द्वारा कावड़ियों के लिए व्यवस्था की गई है। जिसमे 22 जुलाई की शाम निकले महादेव मंदिर से कावड़ियों को लेकर बस रामझरना के लिए रवाना होगी। इसके साथ ही रामझारना में भी कावड़ियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था की जाएगी। परसदा स्थित जिंदल दूध डेरी में मंच द्वारा वृहद सेवा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें भोजन, मिष्ठान, फल और चिकित्सा शिविर शामिल है। कावड़ियों के आराम हेतु भी व्यवस्था की जाएगी। 22 जुलाई की रात्रि कावड़िये जल लेकर नगर की शिव मंदिरों में 23 जुलाई शिवरात्रि में भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे। मारवाडी युवा मंच ने नगर के सभी कावड़ियों को अधिक से अधिक इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। निशुल्क बसों की व्यवस्था जिंदल स्टील और इंडस एनर्जी के सहियोग से की जाती है।