पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

 रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुसौर थाना क्षेत्र में अडानी पावर प्लांट छोटे भण्डार में कोयला मिलावट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, जिसमें सिक्युरिटी कर्मचारी धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने मिलावट के खेल में शामिल दो ड्रायवर और दो ट्रक मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार, कुसमुंडा कोरबा एरिया से आने वाले कोयले को ट्रक ड्रायवरों ने अपने मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।

घटना की जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए.सी. 4037 (वजन 31.270 टन) और सीजी 12 बी.पी. 8610 (वजन 37.450 टन) से कोयला लाया जा रहा था। ट्रक ड्रायवर बबलू नितिन लकड़ा और श्रवण कुमार ने अपने ट्रक मालिकों ओमी साहू और यश शुक्ला के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया। सिक्युरिटी जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा गया, जिसमें ड्रायवरों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पुसौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है ।

गिरफ्तार आरोपी:
1. श्रवण कुमार पिता बाबूराम भुइयां उम्र 22 वर्ष निवासी चाटीन पो. थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड
2. बब्लू नितिन लकड़ा पिता ज्योति लकड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी दीपिका वार्ड क्रमांक 11 शांति नगर कोरबा
3. ओमी साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा चौकी मानिकपुर जिला कोरबा
4. यश शुक्ला पिता शैलेन्द्र शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी चकरभाठा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर, वर्तमान में सीएसईबी कॉलोनी, चौकी सीएसईबी, थाना कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क| कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी… – भारत संपर्क| Raigarh: 30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …