इलाज में ई 4 ग्रेड तक के रिटायर्ड अफसर एसी रूम की ले सकेंगे…- भारत संपर्क
इलाज में ई 4 ग्रेड तक के रिटायर्ड अफसर एसी रूम की ले सकेंगे सुविधा, चिकित्सा सुविधा में किया गया संशोधन
कोरबा। कोल इंडिया और उसकी सहायक कम्पनियों में सेवा प्रदान कर रिटायर हुए अफसरों की चिकित्सा सुविधा में कुछ संशोधन किए गए हैं। पिछले माह 18 नवंबर से लागू नए आदेश के अनुसार अगर अस्पताल दाखिल हुए तो ई 4 ग्रेड तक के रिटायर्ड अफसर इनडोर उपचार में ट्विन शेयरिंग एसी रूम की फेसिलिटी प्राप्त कर सकेंगे। कोल इंडिया की सहायक कम्पनियों अंतर्गत कुल चार श्रेणियों के लिए जारी आदेश में सेवानिवृत्त बोर्ड स्तर के अधिकारी से लेकर ई 4 ग्रेड तक के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए लागू की गई गाइडलाइन पेश की गई है। इसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीपीआरएमएसई (सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के अधिकारियों के लिए अंशदायी सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा योजना) के अंतर्गत आवास की पात्रता में संशोधन किया गया है। 18 नवंबर 2024 के संदर्भ संख्या 1287 द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीपीआरएमएसई के अंतर्गत आवास की पात्रता को संशोधित किया गया है। संशोधित अधिकार 18 नवम्बर से प्रभावी होंगे जो कि आदेश की तारीख है। यह संशोधन सीपीआरएमएसई के खंड 3.2.1(बी) के अंतर्गत पूर्ववर्ती अधिकारों का स्थान लेता है। 18 नवंबर से पहले जारी किए गए सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा कार्ड में इनडोर उपचार के लिए आवास की पूर्व-संशोधित पात्रता का उल्लेख है। सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि है कि वे संशोधित पात्रता के अनुसार इनडोर उपचार के लिए आवास प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधितों को इस संशोधित पात्रता संरचना का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है। यह सक्षम प्राधिकारी महाप्रबंधक (पी/पीसी), सीआईएल के अनुमोदन से जारी किया गया है।