विज्ञापन आदि की अनुमति के लिए एमसीएमसी के कक्ष में किया जा…- भारत संपर्क

0

विज्ञापन आदि की अनुमति के लिए एमसीएमसी के कक्ष में किया जा सकता है संपर्क, मीडिया सेंटर में निर्वाचन संबंधी जानकारी की जा सकती है प्राप्त

 

कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मीडिया अनुप्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। निर्वाचन काल में विज्ञापन की अनुमति के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए वाणिज्य कर कार्यालय (जीएसटी भवन) कक्ष क्रमांक 06, 20 में सुरेश कंवर मोबाइल नंबर 9131558605 में संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह जिले के मीडिया प्रतिनिधि निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए मीडिया सेंटर में सुश्री उष्मा घोष मोबाइल नंबर 9810493820, प्रखर सिंह मोबाइल नंबर 9111147484 के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क