साउथ सिनेमा की वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस तहस नहस कर दिया, क्या अब OTT पर आ रही… – भारत संपर्क

0
साउथ सिनेमा की वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस तहस नहस कर दिया, क्या अब OTT पर आ रही… – भारत संपर्क
साउथ सिनेमा की वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस तहस-नहस कर दिया, क्या अब OTT पर आ रही है?

हनुमान ओटीटी रिलीज डेट

कई दफा कम बजट में बनी कई ऐसी फिल्में रिलीज होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से काफी ज्यादा पैसा छाप लेती हैं. एक ऐसी ही फिल्म है ‘हनुमान’, जो 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया और तेजा सज्जा इसमें लीड रोल में नजर आए. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और अब लंबे समय से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार चल रहा है.

पहले ऐसी चर्चा थी कि 8 मार्च से ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है, जोकि हुई नहीं. अब एक बार फिर से नई रिलीज डेट के साथ फिल्म सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, 11 मार्च को फिल्म के डायरेक्टर ने एक ट्वीट किया था और कहा था कि हनुमान की ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी.

अब ऐसी चर्चा चल रही है कि 16 मार्च को ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. ये भी कहा जा रहा है कि साउथ की भाषाओं में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आएगी और इसका हिंदी वर्जन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. हालांकि, चीजें तभी फाइन हो पाएंगी जब मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल ऐलान होगा.

ये भी पढ़ें

हनुमान ने कितनी कमाई की थी?

सिनेमाघरों में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार इस पिक्चर को बनाने में लगभग लगभग 40 करोड़ का खर्च आया, लेकिन अपनी कमाई से इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया. फिल्म ने दुनियाभर में 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. बहरहाल, पहले पार्ट की सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर चुके हैं. ‘हनुमान’ के रिलीज के सिर्फ 10 दिनों बाद ही मेकर्स ने ये ऐलान कर दिया था कि इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है, जिसका टाइटल ‘जय हनुमान’ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …