गुरु घासीदास जयंती समारोह अवसर पर अमर टापू में शामिल होंगे…- भारत संपर्क

0
गुरु घासीदास जयंती समारोह अवसर पर अमर टापू में शामिल होंगे…- भारत संपर्क

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 18 दिसंबर को अमरटापू में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि जिले के पर्यटन स्थल अमरटापू में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आयोजन समिति के आग्रह पर मुख्य आतिथ्य स्वीकार कर 18 दिसंबर को 1 बजे आगमन की स्वीकृति प्रदान की है, उनके आगमन की तैयारी में दुर्गा बघेल के नेतृत्व में अमरटापू मेला आयोजन समिति, सतनामी समाज व सुरक्षा आदि की तैयारी में प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। विधायक मोहले ने क्षेत्र के लोगों से 18 दिसंबर को अमरटापू पहुँचने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि जिले के ही लालपुर में 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन की परंपरा मध्यप्रदेश के समय से रही है। इस वर्ष लालपुर एवं अमरटापू दोनों ही स्थानों के जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क