धनतेरस पर मनेगी कारोबार में दिवाली, ग्राहकों को आकर्षित करने…- भारत संपर्क

0

धनतेरस पर मनेगी कारोबार में दिवाली, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढक़र एक ऑफर

कोरबा। धनतेरस पर कारोबार में ‘दिवाली’ मनेगी। मंगलवार को शुभ मुहुर्त पर लोग खरीदी को उत्सुक हैं। कारोबारियों ने दुकान को दुल्हन की तरह सजा कर रखा है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढक़र एक ऑफर रखे गए हैं। पुष्य नक्षत्र पर हुई खरीदारी के बाद दुकानदारों की उम्मीद अब धनतेरस पर टिकी हुई है। इसके लिए कोरबा के बाजारों में ग्राहकों के लिए विशेष प्रकार की सुविधाएं,आकर्षक गिफ्ट पैक,छूट सहित कई अन्य योजनाएं लागू की गयी हैं ताकि ग्राहकों को त्योहार के अवसर पर अधिक से अधिक लाभ मिल सके। धनतेरस के दिन लोग बर्तन से लेकर भूमि भवन, वाहन,कपड़े और आभूषणों की खरीदी में रूचि दिखाते हैं। धनतेरस का इंतजार कई लोगों को है। उम्मीद है कि आज लोग शुभ मुहूर्त में अपने पसंद का सामान खरीदने के लिए बाजार का रूख करेंगे। धनतेरस को लेकर सराफा व्यापारियों ने काफी तैयारी की है। दुकानों में अलग-अलग किस्म के आकर्षक गहने बनाए गए हैं ताकि लोगों को उनकी पसंद का जेवर उपलब्ध कराया जा सके। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी काफी तैयारी की गई है। 100 से अधिक चारपहिया और एक हजार दोपहिया गाडिय़ों की बिक्री की संभावना है।धनतेरस के मौके पर इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक उछाल होने की उम्मीद है। लगभग 22 सौ वाहन मंगलवार को बिक्री होने वाले हैं। इसके लिए तैयारी भी पहले से की जा चुकी है। लोग चार पहिया व दोपहिया वाहनों की बुकिंग करा चुकें हैं। सराफा कारोबार में भी चार चांद लगने की पूरी संभावना है। शहर के सभी सराफा मार्केट में इसके लिए खासी तैयारी की रखी है। सोने, चांदी के आभूषण के आलावा बर्तन, मुर्तियों के साथ सभी समान की पूरा स्टॉक रखा गया है। रात भर दुकानें खुलीं रहेंगीं। ऑटोमोबाइल व सराफा के साथ इलेक्ट्रानिक आइटम का भी क्रेज इस बार बढ़ा है। व्यवसायियों के मुताबिक मोबाइल, एलसीडी टीवी सहित अन्य समानों की मांग बढ़ी है। अलग-अलग कंपनी की हर डिजाइन शो रूम में उपलब्ध होगी। धनतेरस का मौका हो और जमीन व मकान कौन न खरीदना चाहे। जो प्लानिंग कर रहे हैं, वे नए मकान की रजिस्ट्री इस दौरान कराते हैं। बिल्डर्स द्वारा तैयार किए मकानों व उनके ऑफर के कारण इस बार इसमेें भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस के फाइटर जेट को मार गिराने पर नाटो में बनी सहमति, ऐसे होगा एक्शन – भारत संपर्क| Viral: ये क्या हो रहा है भैया…चलती मेट्रो में शख्स ने किया पेशाब! वीडियो देख लोगों…| Jobs Skills Tips: जॉब के लिए अच्छे मार्क्स या टेक्निकल नॉलेज, जानें फ्रेशर्स में…| जिंदगी में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरी क्षमता से खेलना: वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय-अरशद की जुगलबंदी के आगे सनी देओल का एक्शन फेल!… – भारत संपर्क