इंदौर फूटी कोठी में योग क्लास में स्टेज परफॉर्मेंस देते समय…- भारत संपर्क

0
इंदौर फूटी कोठी में योग क्लास में स्टेज परफॉर्मेंस देते समय…- भारत संपर्क

सतविंदर सिंह अरोरा

जहां एक तरफ गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है वहीं ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला इंदौर के एक योग केंद्र से सामने है जहां पर देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देते हुए एक रिटायर्ड फौजी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
इंदौर के एक योग केंद्र में मां तुझे सलाम पर प्रस्तुति देते हुए रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे जमीन पर गिर पड़े लेकिन वहां लोग तालियां बजा रहे थे। दर्शकों को लगा कि ये भी उनके परफॉरमेंस का हिस्सा है। वे जब नीचे गिरे तब उनके हाथ में तिरंगा था। अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने अंतिम संस्कार से पहले आंखें, त्वचा और अन्य अंगदान किए

फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया था। इसमें युवाओं को योग से जोड़ने का उद्देश्य रखा था। इसी दौरान स्टेज पर तिरंगा लेकर एक गाने पर छाबड़ा प्रस्तुति दे रहे थे। तभी वे स्टेज पर अचानक लड़खड़ाकर गिरे। कुछ सेकेंड तक यूं ही मूर्छित रहे। लोगों को लगा कि वे परफॉर्म कर रहे हैं तो वे पहले की तरह ही तालियां बजाते रह गए। बाद में पास खड़े एक शख्स ने उनको उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वे बेसुध हो गए हैं। बाद में मौत की पुष्टि हुई।
चिकित्सकों का कहना है भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए भरपूर मात्रा में पानी पिएं, ORS, पानी वाले फलों जैसे कि तरबूज, ककड़ी, खीरे, नींबू शिकंजी आदि का खास तौर पर घर से बाहर जाते समय, सेवन कर शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध रूप से शराब बेचते 9 गिरफ्तार- भारत संपर्क| 40 की उम्र में क्यों जा रहीं नौकरी? इस बड़ी कंपनी के CEO ने बताया| रोहित शर्मा के नाम पर रखा गया इस स्टेडियम के स्टैंड का नाम, IPL 2025 के बीच… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनी देओल की ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार… फ्लॉप से बचना है तो करनी होगी इतनी कमाई – भारत संपर्क