युवती के साथ छेड़छाड़ और उसके साथी के साथ मारपीट करने वाले…- भारत संपर्क
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती 7 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे अपने दोस्त के साथ कार में सीपत चौक की तरफ से अशोकनगर मुक्तिधाम होते हुए जा रही थी। रास्ते में पूर्व परिचित अभिजीत जांगड़े ने कार को रुकवाया और फिर युवती के साथ अश्लील बातें करने लगा। जब युवती ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने अपने साथी रोहन पटनायक के साथ मिलकर युवती और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। साथ ही उसने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील व्यवहार भी किया। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में तो दर्ज कराई गई लेकिन आरोपी फरार हो गए, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। इधर पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अपने-अपने ठिकाने पर वापस लौटे हैं। इसके बाद पुलिस ने गणपति चौक हेमुनगर निवासी अभिजीत जांगड़े और नागदौने कॉलोनी व्यापार विहार निवासी रोहन पटनायक को गिरफ्तार कर लिया।
Post Views: 12