जिले के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र पर प्रज्वलित होंगे…- भारत संपर्क
जिले के देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र पर प्रज्वलित होंगे मनोकामना ज्योति कलश, तैयारी शुरू
कोरबा। जिले के देवी मंदिरों और देव स्थलों में चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। नवरात्र 9 से 16 अप्रैल तक मनाया जाएगा। मां मड़वारानी, सर्वमंगला, भवानी मंदिर, काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। साथ ही मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है। नगर सहित धार्मिक पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ स्थित मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। यहां हवन-पूजन, भजन-कीर्तन और भोग-भंडारा का भी आयोजन होता है।मंदिर ट्रस्ट का चुनाव होने के बाद इस बार तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसके अलावा मुख्य मार्ग स्थित शक्ति दाई मंदिर, महामाया देवालय, काली मंदिर मादन, ठाकुर देव स्थल पटेलपारा, बड़ा देव शक्ति स्थल, जलाराम मंदिर में भी नवरात्र पर्व की तैयारी की जा रही है। मंदिरों का रंग-रोगन के साथ साज-सज्जा भी की जा रही है। ग्राम मुनगाडीह, वन देवी चेपा रानी, महामाया मंदिर चैतमा, दुर्गा मंदिर पोड़ी, काली महामाया मंदिर लाफा में भी तैयारी की जा रही है।