कोल कर्मियों के खाते में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज का होगा…- भारत संपर्क
कोल कर्मियों के खाते में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज का होगा भुगतान
कोरबा। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर का निर्धारण कर दिया है। इस बाबत सीएमपीएफओ के असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी। इसके मुताबिक केंद्र सरकार ने 7.6 प्रतिशत ब्याज दर के निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की है। इसकी जानकारी कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के न्यासी बोर्ड के सभी सदस्यों को दी गयी है। सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त संतोष कुमार की ओर से लिखे गये पत्र में कहा है कि कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज के भुगतान के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत करा दिया है। इस वर्ष के लिए कोयला खदानों के प्रत्येक सदस्य के खाते में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा।