जय अंबे गणेश उत्सव समिति महमंद द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ…- भारत संपर्क

0
जय अंबे गणेश उत्सव समिति महमंद द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ…- भारत संपर्क




जय अंबे गणेश उत्सव समिति महमंद द्वारा पूरे भक्ति भाव के साथ की जा रही है भगवान गणेश की पूजा अर्चना – S Bharat News























सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा का खास महत्व है। किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य में पहले भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने की विशेष परंपरा है। गणपति बप्पा को आनंद और खुशी का देवता माना जाता है। इन दिनों बिलासपुर के ग्राम पंचायत महमंद में जय अंबे गणेश उत्सव समिति द्वारा तीसरे वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से बप्पा को विराजित कर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूरी श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस खास मौके पर विशेष रूप से पंडाल भी सजाए गए हैं। वहीं हर शाम होने वाली आरती में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच कर भगवान गणेश का आशीर्वाद भी ग्रहण कर रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Star Parivar Awards: प्रेरणा-बजाज से रमन-इशिता तक… स्टार प्लस के जश्न में… – भारत संपर्क| H-1B वीजा: पुराने धारकों को तुरंत US लौटने की जरूरत नहीं, 1 लाख डॉलर फीस सिर्फ नए… – भारत संपर्क| *बगीचा में आधुनिक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ,सीएम विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें बंधेज साड़ी, यहां देखें कलर और डिजाइन| Asia Cup 2025: सुपर-4 के पहले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरी श्रीलंकाई … – भारत संपर्क