बिलासपुर से सटे सीपत में मौजूद ज्वेलरी शॉप में 40 लाख की…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर से सटे सीपत में मौजूद ज्वेलरी शॉप में 40 लाख की…- भारत संपर्क

सीपत नावाडीह स्थित दामोदर ज्वेलर्स में चार नकाबपोश दुकान का ताला तोड़कर ज्वेलरी चुराने घुस आए । इसी दौरान दुकान का मालिक लौट आया तो लुटेरों ने उन पर हमला भी बोल दिया। सीपत में एचडीएफसी बैंक के सामने दामोदर ज्वेलर्स मौजूद है। इसके संचालक दामोदर गुप्ता है ।सोमवार को वे एक शादी समारोह में शामिल होने अपने परिवार के साथ बिलासपुर गए थे, रात को जब वे लौटे तो देखा कि दुकान के सामने कुछ नकाबपोश खड़े है। जैसे ही दामोदर गुप्ता उनके पास पहुंचे तो नकाबपोशों ने उनकी कार पर पत्थर बाजी शुरू कर दी, जिससे घबरा कर वे अपने परिवार को सुरक्षित कुछ दूर ले गए और फिर डायल 112 को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दुकान के शटर में लगा ताला टूटा है, सामने ही पत्थर, लकड़ी आदि पड़े हुए हैं , साथ ही सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन भी कटा हुआ है।

जांच करने पर पाया गया कि दुकान से 30 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जेवरात, गुल्लक में रखे 50,000 नगद गायब है। इस मामले में पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सीजी 10 बी ई 3186 में कुछ संदेहास्पद सामग्री मिली है। सीपत क्षेत्र के नवाडीह में ज्वेलर्स दुकान में हुई इस चोरी से पुलिस भी हैरान है, हालांकि लोगों का कहना है कि ऐसी घटना यहां पहली बार नहीं हुई । फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी अहम मददगार साबित हो सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार लुटेरे करीब 40 लाख रुपए की चोरी कर ले गए हैं और उनकी संख्या 3 से 4 तक हो सकती है। लुटेरों ने न सिर्फ ज्वेलर्स दुकान में चोरी की बल्कि उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ भी की है, जिससे आसपास के व्यापारी भी सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में कितने लोग खाते हैं शाही दावत, ट्रंप ने क्या-क्या खाया…दुनिया की सबसे खास… – भारत संपर्क| *जिला महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव-सलमान आगा को हाथ मिलाने से किसने मना किया, खुल गया राज़! – भारत संपर्क| Top 20 Shows TRP: ‘अनुपमा’ का राज कायम, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने ‘ये… – भारत संपर्क| श्रीरामलला दर्शन योजना : रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना – भारत संपर्क न्यूज़ …