भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ – बिलासपुर…- भारत संपर्क

0
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ – बिलासपुर…- भारत संपर्क






बिलासपुर, 19 जुलाई 2025 – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य के जिला संघ बिलासपुर की वार्षिक सामान्य बैठक का आयोजन ब्रजेश मेमोरियल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव रहे। बैठक में जिले के लगभग 200 स्काउटर व गाइडर शामिल हुए।

बैठक में वर्ष भर के गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रमुख वार्षिक दिवसों, विविध कार्यक्रमों, प्रशिक्षण शिविरों, दल पंजीयन एवं नवीनीकरण से संबंधित जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव कहा कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय मिडिल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्काउट-गाइड की यूनिट्स को सक्रिय किया जाए ,समय पर दल पंजीयन हो, बेसिक,एडवांस कोर्स आयोजित किया जाए।
डा सोमनाथ यादव ने बताया कि आगामी 2 अगस्त से 4 दिवसीय राज्य स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन होगा वहीं यूनियन यह भी बताया कि इस रक्षा बंधन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा “एक राखी देश के सैनिकों के नाम ” से 11 हजार राखी सेना मुख्यालय नई दिल्ली भेजी जाएगी जिसे छत्तीसगढ़ के समस्त जिला के गाइड और रेंजर बहने बनायेंगे।
बैठक में जिला मुख्य आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, श्री विजय कुमार यादव (राज्य संगठन आयुक्त ,स्काउट), श्री देवब्रत मिश्रा (राज्य कार्यकारिणी सदस्य), श्री मनीष गुप्ता (जिला कोषाध्यक्ष), श्री नरेंद्र मिश्रा (विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कोटा), एवं श्री ए.बी.ई.ओ. कोटा शामिल रहे।
मंच संचालन सहायक राज्य आयुक्त श्री भूपेन्द्र शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन जिला सचिव सुश्री लता यादव ने किया। उक्त कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेन्द्र बाबू टंडन सहित जिला संघ के पदाधिकारी स्काउटर गाइडर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, विकास खण्ड सचिव व पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


Post Views: 4



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…