अवैध शराब के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी…- भारत संपर्क

0
अवैध शराब के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी…- भारत संपर्क




अवैध शराब के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में शराब जप्त – S Bharat News























बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब की धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में पचपेड़ी पुलिस में आरोपी विक्की उर्फ भूरू यादव निवासी लोहरसी के पास से 100 नग देसी प्लेन शराब जप्त की। करीब 18 लीटर इस शराब की कीमत ₹9000 है। आरोपी के मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिल्हाटी चौक से विक्की यादव अवैध रूप से शराब ले जा रहा है। इसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

इधर मस्तूरी और मल्हार चौकी पुलिस ने भी संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम सरसनी मल्हार में नदी किनारे अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डिपरापारा मल्हार निवासी रिंकू नेताम और कमलेश नेताम के पास से पुलिस को 40 लीटर से भी अधिक हाथ भट्टी में तैयार महुआ शराब मिली। पुलिस को उनके पास से बिक्री की नगद रकम 12,100 और एक मोटरसाइकिल भी मिली। कुल जप्त सामग्री की कीमत 73,450 रुपए आंकी गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सरसेनी आमापारा नदी किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर लोग जंगल की ओर भाग गए। मोटरसाइकिल में भागते दो व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिनके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी में पॉलिथीन में रखे हुए 94 पाउच मिले।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …