अवैध शराब के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस लगातार अवैध शराब की धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में पचपेड़ी पुलिस में आरोपी विक्की उर्फ भूरू यादव निवासी लोहरसी के पास से 100 नग देसी प्लेन शराब जप्त की। करीब 18 लीटर इस शराब की कीमत ₹9000 है। आरोपी के मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिल्हाटी चौक से विक्की यादव अवैध रूप से शराब ले जा रहा है। इसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

इधर मस्तूरी और मल्हार चौकी पुलिस ने भी संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम सरसनी मल्हार में नदी किनारे अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डिपरापारा मल्हार निवासी रिंकू नेताम और कमलेश नेताम के पास से पुलिस को 40 लीटर से भी अधिक हाथ भट्टी में तैयार महुआ शराब मिली। पुलिस को उनके पास से बिक्री की नगद रकम 12,100 और एक मोटरसाइकिल भी मिली। कुल जप्त सामग्री की कीमत 73,450 रुपए आंकी गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सरसेनी आमापारा नदी किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर लोग जंगल की ओर भाग गए। मोटरसाइकिल में भागते दो व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिनके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी में पॉलिथीन में रखे हुए 94 पाउच मिले।
error: Content is protected !!