बजट में बड़ा ऐलान, हर महीने एक करोड़ घरों को मिलेगी 300…- भारत संपर्क

0
बजट में बड़ा ऐलान, हर महीने एक करोड़ घरों को मिलेगी 300…- भारत संपर्क

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट संसद में पेश कर दिया है. इस बजट में एक ऐसा ऐलान हुआ है जिससे करोड़ों को बड़ी राहत मिल सकती है. देश के एक करोड़ घरों में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया है. अंतरिम बजट में किया गया एक बड़ा ऐलान है. जिससे करोड़ों लोगों को काफी राहत मिल सकती है. वास्तव में ये ऐलान देश को इलेक्ट्रीसिटी और खासकर सोलर बिजली में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है. वित्त मंत्री के अनुसार देश के एक करोड़ घरों में 300 यूनिट फ्री में सोलर बिजली दी जाएगी.

सूर्योदय योजना के तहत

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर एनर्जी को लेकर काफी बार कह चुके हैं और पूरे देश को इस पर आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. खास बात तो ये है कि अयोध्या के रामंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोलर एनर्जी को लेकर सरकार की ओर से बड़ा ऐलान भी किया गया था. इस ऐलान के तहत केंद्र सरकार ने सूर्योदय योजना की घोषणा की थी. सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा. उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकारी दी थी कि इस स्कीम का फायदा सबसे ज्यादा गरीब और मिडिल क्लास मिलेगा. इस स्कीम की बदौलत एक करोड़ लोगों को अपने घर की बिजली का बिल कम करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी ने किया था ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में कहा था कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि देश के लोगों के घरों की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला फैसला लिया कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी. इससे गरीब और मिडिल क्लास का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा. यही कारण है कि इसके तुरंत बाद उन्होंने पीएम सूर्योदय योजना की शुरुआत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| राशिद खान ने जन्मदिन पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़… – भारत संपर्क| थाने में फरियाद लेकर आया और हो गई हार्ट अटैक से मौत, घरवालों का आरोप- पुलिस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- फुटबॉल मैच देखने निकला था नाबालिग और दैहिक शोषण…- भारत संपर्क| Amazon Great Indian Festival Sale शुरू होने से पहले ऑफर्स से उठा पर्दा, मिलेंगी… – भारत संपर्क