*big breaking:- गाज की चपेट में आकर मवेशी चरा रहे बुजुर्ग की मौत, घटना ऐसी…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के पंडरापाठ में गाज की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना सेमरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक गांव का एक बुजुर्ग मवेशियों को चराने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जन के साथ बारिश शुरु हो गई। इससे पहले की वह सुरक्षित स्थान पहुंच पाता, उसके पास आकाशीय गाज गिरी। जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया।