*big breaking:– बलौदाबाजार हिंसा मामले में साय सरकार एक्सन मूड में, हटाए गए…- भारत संपर्क

रायपुर,जशपुर। बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। देर रात कार्रवाई करते हुए जिले के कलेक्टर और एसएसपी को हटा दिया है। साथ ही नए कलेक्टर और एसपी की तैनाती जिले में की है। जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबजार जिले के कलेक्टर के पद पर IAS दीपक सोनी और एसपी के पद पर अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को तैनात किया गया है। नीचे पढ़ें आदेश…