*बिग ब्रेकिंग:- अमेरिका से चलाए जा रहे जोसुवा प्रोजेक्ट में काम कर रहे…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने कल एक रिपोर्ट प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था की *मिशन जोसुवा से बनाए जा रहे हैं ईसाई* उक्त समाचार में छपी रिपोर्ट और उसकी भ्यावहता को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता आज सीटी कोतवाली जशपुर पहुंचकर इस प्रोजेक्ट में शामिल लोगो एवम संस्थाओं के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने की मांग किए। विदित हो की अमेरिका से एक गुमनाम वेबसाइट बनाकर जोसुवा प्रोजेक्ट को संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारत में अधिक से अधिक लोगों को धर्मांतरित करना है।इसके लिए स्थानीय जाति,धर्म ,समुदाय के लोगों का सर्वे कर रिपोर्ट भेजा जाता है और उसके बाद उस क्षेत्र में पादरी पास्टर जाकर धर्मांतरण करते हैं इसके लिए पैसे भी विदेश से आते हैं ।