*Big Breaking jashpur:-हॉस्टल अधीक्षक का आतंक, शराबखोरी कर खाना खा रहे…- भारत संपर्क

0
*Big Breaking jashpur:-हॉस्टल अधीक्षक का आतंक, शराबखोरी कर खाना खा रहे…- भारत संपर्क

*सजन बंजारा की रिपोर्ट!*

जशपुरनगर:-फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरिया में प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक ने शराब पीकर खूब हुड़दंग बाजी की.उन्होंने खाना खा रहे बच्चों को गंदी गंदी गालियां देकर जमकर मारपीट की और रात के अंधेरे में छात्रावास से बाहर निकाल दिया.महज 10 से 12 साल के अध्यनरत बच्चें रात के अंधेरे में रोते हुये पैदल अपने-अपने घर चले गए.इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण एकत्रित हुये और उन्होंने खूब नाराजगी व्यक्त करते हुये कानूनी कार्यवाही के साथ ही ऐसा कृत्य करने वाले अधीक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया।बरहाल जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने शराब सेवन करने की बात स्वीकार की इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात नहीं मानने पर बच्चों के पिटाई कर रात के अंधेरे में बाहर भगा देने की बात कही।
बरहाल मामले की जानकारी के बाद मंडल संयोजक लालदेव भगत घटना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर शीर्ष अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही करने की बात कही हैं।

जानकारी के अनुसार फरसाबहार विकासखंड से महज 10 किलोमीटर में संचालित यह छात्रावास में यह पहला मामला नही हैं. इसके पूर्व भी छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज ऐसी घटना कर चुके हैं. उसके बाद भी उन्हें पहाड़ो से घिरे छात्रावास में दायित्व दिया जाना विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को उजागर करता हैं.

बिडंबना है कि जब रात को बच्चें खाना खा रहे थे उस दौरान उनसे जमकर मारपीट के साथ रात के अंधेरे में बाहर निकाल देना.सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो स्थानीय बच्चें हैं.वो अपने घर निकल गये लेकिन जो बच्चें दूरदराज के रहने वाले हैं. वे अपने घरों तक पहुँचे की नही इसकी कोई जानकारी नही है.इनदिनों जंगली जानवर हाथी और सर्प से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में वे बच्चे घर पहुचे या नही चिंता की विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क