*big breaking:– आंधी तूफान ने मचाई भारी तबाही, घरों को पहुंचाया ज्यादा…- भारत संपर्क

0
*big breaking:– आंधी तूफान ने मचाई भारी तबाही, घरों को पहुंचाया ज्यादा…- भारत संपर्क

जशपुरनगर।जिले के कुनकुरी तहसील क्षेत्र के नारायणपुर केराडीह इलाके में बीते शाम को तेज आंधी तूफान से कई घरों को क्षति पहुंची है।मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीबन 5 बजे बारिश के साथ जमकर आंधी तूफान चली,जिससे जगह जगह पेड़ टूट गए,और मकान के खप्पर भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।जमकर हुई आंधी तूफान से तहसील क्षेत्र के डडगांव केराडिह निवासी दिनेश राम रजक का खप्पर का घर पूरी तरह से उजड़ गया।इसी तरह गांव में कई लोगों का मकान को नुकसान पहुंचा है।क्षति हुए मकान की मुआवजे की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क