*बिग ब्रेकिंग:_ जिला प्रशासन और वन विभाग के संरक्षण में दुलडुला ब्लाक के…- भारत संपर्क
 
                
जशपुरनगर: एक तरफ दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है और चारो ओर पेड़ लगाने की होड़ मची है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले जशपुर जिले के दुलदुला तहसील के ग्राम धूरी अम्बा ,सिमड़ा क्षेत्र में हजारों वृक्ष तस्करों के द्वारा काटकर गिरा दिया गया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पूर्व मंत्री एवम अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ग्रामीणों की सूचना पर जिला पंचायत सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे । मौके पर जाते ही श्री भगत मौके पर काटे गए हजारों पेड़ों को देखकर हतप्रभ हो गए ,उनके साथ गए कार्यकर्ता जब पेड़ों की ठूंठ गिने तब चार सौ से अधिक ठूंठ गिने गए इसके अलावा हजारों की संख्या में पेड़ जंगलों के बीच काटकर गिराए गए हैं।श्री भगत मौके से ही वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश किए किंतु अधिकारी से संपर्क नहीं हुआ ।श्री भगत ने जिला प्रशासन और वन विभाग की मिली भगत से उक्त पेड़ काटने का आरोप लगाया और मामले की शिकायत केंद्रीय वन एवम पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से करने की बात कहते हुए कहा की यदि मामले के दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो इस घटना को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे ।विदित हो की जशपुर जिले के आदिवासी समाज के लोग करमा वृक्ष को पवित्र मानते हैं और करमा पर्व पर वृक्ष की डाली की पूजा की जाती है जिसे भी सैकडो की संख्या में काटा गया है इसके अलावा औषधीय वृक्ष जामुन के भी सैकडो पेड़ काटे गए हैं।
देखिए दिल दहला देने वाली विडिओ

 
                                             
                                             
                                        